अमरावतीमहाराष्ट्र

दुकान के सामने से 1.33 लाख रुपए का साहित्य चोरी

खापर्डे बगीचा की घटना

अमरावती /दि.24– इलेक्ट्रीक साहित्य की बिक्री करने वाले बंद प्रतिष्ठान के सामने से 1 लाख 33 हजार रुपए मूल्य के एल्यूमिनियम पाईप किसी ने चुरा लिये. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खापर्डे बगीचा परिसर में करवा आर्केड में स्थित आर्य सेल्स कार्पोरेशन नामक प्रतिष्ठान में घटित हुई. दुकान संचालक शैलेंद्र बोंडे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र बोंडे शुक्रवार की रात 10 बजे दुकान को ताला मारकर घर चले गये थे. उस समय 15 से 20 फुट लंबे एल्युमिनियम के पाईप के 9 बंडल जिसका वजन साढे तीन से चार क्विंटल था. वह दुकान के सामने रखे हुए थे. रात के अंधेरे में किसी अज्ञात ने 1 लाख 33 हजार रुपए मूल्य के पाईप के सभी बंडल चुरा लिये. सुबह बोंडे दुकान में पहुंचे तक चोरी का मामला प्रकाश में आया. उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button