अमरावती/ दि.21 – पहले राज्यस्तरीय माय मराठी साहित्य सम्मेलन का हाल ही में नागपुर स्थित धनवटे नेशनल कॉलेज में आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीपाद सबनिस के हस्तें सुप्रसिद्ध साहित्यकार शेषराव खाडे का सत्कार किया गया. इस समय माय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटक तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, आयोजक हेमंत कालमेघ, प्रा. जे.डी. वडते, डॉ. महेंद्र ढोरे, साहित्यकार डॉ. शोभा रोकडे उपस्थित थे.
साहित्कार शेषराव खाडे ने अपने प्रशासकीय कार्यकाल में साहित्य निर्मिती का कार्य किया. जिसमें उन्होंने ‘सामाजिक आशय पर नियती’, किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए ‘अउत्या’ तथा विज्ञान पुरुष के तौर पर ‘निसर्गोपासक कृष्ण’ आदि कादंबरी की रचना की. उनके व्दारा लिखि गई कादंबरी को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय नेता शरद पवार ने भी उनकी प्रशंसा की थी.