अमरावती

नन्ही क्षमता कल आकाशवानी पर

संभाग के स्कूली छात्रों के लिए सामाजिक विषय पर होगी चर्चा

अमरावती दि.15 – केवल 11 वर्षीय नन्ही क्षमता सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है. जिसके कार्यों की प्रशंसा और सम्मान देश की कई महान विभुतियां कर चुकी है. विभिन्न विषयों पर बच्चों को प्रेरणा तथा मार्गदर्शन मिल सके, इस उद्देश्य से कुमारी क्षमता को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसका प्रसारण कल रविवार 16 जनवरी की सुबह 10.30 बजे किया जाएगा.
क्षमता संतोषसिंह ठाकुर आकाशवानी पर आने वाली सबसे नन्ही बच्ची है. जो पहली बार केवल 8 वर्ष की आयु में आकाशवानी पर अपना साक्षात्कार दे चुकी है. नागपुर आकाशवानी व्दारा सभी शालेय छात्रों को इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान किया गया है. अपने सामाजिक अभियानों के लिए प्रख्यात नन्ही क्षमता केवल 11 वर्ष की आयु में ही अनेकों परिणामकारक अभियान चला चुकी है. जिसमें प्रमुखता से भ्रष्टाचार, स्त्री भु्रणहत्या, पर्यावरण संवर्धन, प्लास्टीक बंदी, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षा रोपण, कोरोना जनजागृति आदि का समावेश है. हाल ही में देश की सबसे छोटी कोरोना वारियर्स के रुप में लगभग 7 राज्यों से प्रशस्ती पत्र प्राप्त कर क्षमता ने सभी के लिए एक आदर्श स्थापित किया है. वर्तमान समय में अधिकतर स्कूल छात्र मोबाइल, टीवी के आदी हो रहे है. अनगिनत पब्जी, फ्री फायर, लूडो के चक्कर में डिप्रेशन का शिकार हो रहे है, इस बात को देखते हुए सभी स्कूल छात्र, छात्राएं इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान किया गया है.

Related Articles

Back to top button