अमरावतीमहाराष्ट्र

नन्हें बालको ने ग्रीष्मकालीन शिविर में सीखी विभिन्न कलाएं

अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व ज्युनियर कालेज ऑफ साइंस का आयोजन

* शाडू मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने के सीखें गुर
अमरावती/दि.18– ग्रीष्मकाल की छुट्टियां लगते ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा नन्हें बच्चों के लेकर बडो तक विविध कलागुणो को सिखाने के ग्रीष्मकालीन शिविर लिए जाते है. इसी के तहत विएमवि परिसर में अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व ज्युनियर कालेज ऑफ साइंस, हर्षराज कालोनी में हाल ही में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बडी संख्या में भाग लिया. इस शिविर में बच्चों ने शाडू मिट्टी की गणेश मूर्तियां बनाना सिखाया गया. शिविर के दौरान बच्चों को रोजाना श्लोक पठन, जुंबा, वन मिनट शो, योगासन, क्रॉफ्ट व आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोन से बास्केट बॉल, रिंग गेम जैसे खेल का आयोजन किया गया.

शिविर के समापन पर सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए. यहां आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत अरुणोदय शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे की मुख्य उपस्थिति में हुई. इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. भारती लुंगे, प्राचार्य विशाखा नाफडे, उपप्राचार्य सीमा कुथे, मुख्याध्यापिका रेखा राऊत, नीता कालमेघ व शाला के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button