अमरावतीमहाराष्ट्र
नन्ही हृदया घोरसाड ने पाई सफलता

अमरावती/दि.19– हाल ही में राष्ट्रीय नृत्य कला स्पर्धा का आयोजन सचिन डान्स अकाडमी द्वारा 10 व 11 फरवरी को वर्धा में आयोजित किया गया था. जिसमेें शहर के नारायण विद्यालय की छात्रा हृदया थामराज घोरसाड ने एकल गट में सेमी क्लासिकल नृत्य प्रदर्शित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस स्पर्धा में देश भर के स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. हृदया की सफलता पर उसके स्कूल, नृत्य गुरु प्रकाश मेश्राम (नुपूर नृत्य अकादमी), माता-पिता व परिचितों ने अभिनंदन किया.