अमरावतीमहाराष्ट्र

नन्हें रोजदार हस्सान ने रखा पहला रोजा

अमरावती/दि.19– इस समय मुस्लिम समाजबंधुओं का पवित्र रमजान माह शुरु है. जिसके चलते मुस्लिम समाज के बडे बुजुर्गो से लेकर छोटे बच्चे तक रोजा रख रहे है और इन छोटे बच्चों को रोजा रखने के बाद घर के बडे बुजुर्गो द्वारा मुबारकबाद भी दी जा रही है. इसी के तहत महज 6 वर्ष की आयुवाले हस्सान अहमद फरजान अहमद ने भी अपना पहला रोजा रखा. जिसके लिए हस्सान अहमद के परिजनों सहित परिसरवासियों ने इस नन्हें रोजादार को ढेर सारी मुबारकबाद दी.

Back to top button