अमरावतीमहाराष्ट्र
नन्हें शिवांश ने की ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद की सहायता
कंबल वितरण कर दादी को दी अनूठी आदरांजलि
अमरावती/दि.27-महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के विदर्भ अध्यक्ष नीलेश सोमानी की प्रेरणा से सोमानी परिवार द्वारा माताजी स्व.स्नेहलता पूनमचंद सोमानी की स्मृति में विगत 12 वर्षों से जरूरतमंदों को ठंड के दिनों में कंबल का वितरण किया जा रहा है. परिवार के नन्हें शिवांश श्याम सोमानी ने अपने बडे पिता नीलेश के साथ रात 10 से 12 बजे तक शहर के राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, अंबादेवी, एकविरा देवी मंदिर परिसर, जवाहर गेट, बस स्थानक परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर इन स्थानों पर खुले में ठंड से ठिठुरते सो रहे जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया. यह सेवा कार्य कर नन्हें शिवांश ने अपनी दादी को अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित की.