अमरावती

समाज में भाईचारा कायम रखते हुए खुशहाल जीवन जीएं

‘दावत-ए-इफ्तार’ में सीपी रेड्डी का कथन

* जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी का आयोजन
अमरावती/दि. १३-जाम मस्जिद की ओर से बुधवार को ‘दावत-ए-इफ्तार’ का आयोजन किया गया. ‘दावत-ए-इफ्तार’ में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुखता से उपस्थित थे. समाज में एकता, भाईचारा कायम रहे, अमन-चैन बना रहें ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी को खुशहाल जीवन जीने की बात कही. इस समय जामा मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद एस.के.अहमद, उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल कय्यूम खान नेमत खान, सचिव हाजी मोहम्मद छोटू हाजी एस.के, युसूफ शाह, कोषाध्यक्ष काजी अब्दुल हमीद अब्दुल कादिर, सदस्य हाजी मोहम्मद निसार शेख ईमाम, हाजी अब्दुल रऊफ मलिक अब्दुल गफ्फार, हाजी अब्दुल रऊफ मोहम्मद अफजल, हाजी नाजिर खान बशिर खान, हाजी अजिज अहमद, अब्दुल खलील एस.के. मोहम्मद रियाज मोहम्मद ईसा ने सभी मेहमानों और रोजेदारों की व्यवस्था की और सभी को बडे़ ही स्नेह से इफ्तार कराया. ‘दावत-ए-इफ्तार’ में पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पुलिस आयुकत नवीनचंद्र रेड्डी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पुलिस उपायुक्त परिमंडल १ सागर पाटील, परिमंडल-२ विक्रम साली, सहायक आयुक्त लक्ष्मण डुंबरे, पुलिस सहायक आयुक्त पूनम पाटील, पुलिस सहायक आयुक्त ढोले, त्रिदीप वानखडे, जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष एड.शोएब खान, क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर, सिटी कोतवाली पुलिस थाना की इंचार्ज पीआई नीलिमा आरज, गाडगेनगर थाना के पीआई आसाराम चोरमले, नागपुरी गेट थाना के पुंडलिक मेश्राम, पुलिस निरीक्षक तामटे, शहर ट्रैफिक पुलिस के पीआई राहुल आठवले, नासिर हुसैन, शहबाज खान, जयंत सोनोने, सुरेश रतावा, हाजी जमील अहमद, डॉ.नवेद पटेल, डॉ.अब्दुल मतीन, काजी आहद अली, हाजी मोहम्मद निसार, जावेद अख्तर, मिर्जा फारूख, सऊद इबाद खान, जावेद साबिर, मोहम्मद मुशाफिक, मोहम्मद असर, हाजी मोहम्मद शकील, अकरम अली, मोहम्मद अकील, शेख आमत, मोहम्मद अनिक, नदीम खान उर्फ पप्पू, सादिक शाह, मौली मुश्ताक साहब, मुफ्ती फिरोज, मुफ्ती अब्दुल अजीम, मोहम्मद मुफ्तार, हाजी मोहम्मद मुश्ताक, अब्दुल आसिफ, राशिक खान, फैजान अहमद, अकीब अहमद, जीशान अहमद, शोएब समीर, जिदान अहमद, राजेंद्र भेले, गजानन राजगुरे, वैभव देशमुख, हरबख्श सिंह, तजीन्दर सिंह, शेख हमीद शद्दा, कयामू प ठान, आसिफ तवक्कल, गजानन पंढरपुरे, आरिफ भाई अन्ना, इरफान खान, सलीम मीरावाले, डॉ.नावेद पटेल, अशफाक पठान, मालनभाई, तौसीफ अहमद, अय्यूब बैटरी, आसीफ मंडप, इरफान खान, शारीफ खान, नसीम पानवाला, मलनभाई, आरिफ शेख, सादिक हथोडा, आदिब खान, सोहेल अख्तर, रजा अहमद, आबिद अहमद, समीर अहमद, शोएब समीर, फैजान अहमद, कामर काजी, तनवीर कामर, सोहेल अख्तर, मोहम्मद मुदब्बीर, मोहम्मद जमीर, फैसल अबरार, नूर भाई, वसीम हुसैन आदि उपस्थित थे.
* जाणीव प्रतिष्ठान ने भाईचारे का दिया संदेश
साबनपुरा जामा मस्जिद में बुधवार को ‘दावत-ए-इफ्तार’ में जाणीव प्रतिष्ठान भी शामिल हुआ. पिछले वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर प्रतिष्ठान द्वारा जामा मस्जिद में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया था. इफ्तार में सहभागी होकर उन्होंने दोनों धर्मों के बीच दूरी खत्म करने का प्रयास किया और भाईचारे का संदेश दिया.

Related Articles

Back to top button