अमरावतीमहाराष्ट्र
जियो और जीने दो संदेश किया सार्थक

अमरावती/दि.19 – प्रभु वीर के जियो और जीने दो संदेश को जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन ने अपनाया तथा आज सबेरे गांधी चौक में मानव सेवार्थ प्रकल्प आयोजित किया. सैकडों कामगार भाईयों को दुपट्टा और पूरी भाजी का सहयोग प्रदान किया. इस समय अध्यक्ष महेंद्र भंसाली सहित सभी सभासद उपस्थित थे. आभार प्रवीण मुथा ने व्यक्त किया.