जीना हुआ महंगा, जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम पहुंचे आसमान पर
एक साल में डीजल 25 फीसदी व खाद्यतेल 40 फीसदी महंगे हुए
-
किराणा के भी दामों में जमकर उछाल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – देश में आज भी माल ढुलाई का 90 फीसदी काम ट्रकोें के जरिये होता है. ऐसे में विगत एक वर्ष से डीजल के दाम में 25 फीसदी वृध्दि होने के चलते मालढुलाई का किराया बढ गया है. जिसके परिणाम स्वरूप जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है. साथ ही आयात शुल्क बढा दिये जाने के चलते देश में महंगाई लगातार बढती जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, देश की अंतर्गत वितरण व्यवस्था में मालवाहक ट्रकों की आवाजाही एक तरह से रक्तवाहिनियों का काम करती है. जिनके जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक तमाम तरह की जीवनावश्यक वस्तुओं एवं अन्य साहित्यों को पहुंचाया जाता है. सभी मालवाहक ट्रकोें में इंधन के तौर पर डीजल का प्रयोग किया जाता है और डीजल के दाम बढने से माल ढुलाई का किराया बढता है. जिसका परिणाम जीवनावश्यक वस्तुओं की दरवृध्दि के तौर पर सामने आता है. जनवरी 2020 में 73 रूपये 4 पैसे प्रती लीटर की दर पर बिकनेवाला डीजल आज 91 रूपये 35 पैसे प्रती लीटर की दर पर बिक रहा है. यह सीधे तौर पर 25 फीसद दरवृध्दी है. ऐसे में माल ढुलाई का किराया भी 25 फीसद बढ गया है. जिसकी वजह से जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में भी वृध्दी हो रही है.
इस समय किराणा माल में 2 से 5 प्रतिशत की दरवृध्दि हुई है. वहीं सर्वाधिक 35 से 40 प्रतिशत दरवृध्दि खाद्यतेलों में हुई है. इस बार बारिश की वजह से तिलहनों का उत्पादन 50 फीसदी से कम रहा. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्यतेलों के दाम उंचे रहे. साथ ही केंद्र सरकार ने भी देश में तिलहनों का उत्पादन बढाने हेतु कोई खास प्रयास नहीं किये. जिसकी वजह से आपूर्ति कम रहने के चलते खाद्यतेलों की कीमतें लगातार बढ रही है.
-
किराणा की तुलनात्मक दरें
किराणा माल मार्च 2020 सितंबर 2020 मई 2021
तुअर दाल 87 रू. 96 रू. 101 रू.
चनादाल 59 रू. 61 रू. 79 रू.
चावल 32 रू. 34 रू. 41 रू.
गेहू 23 रू. 24 रू. 26 रू.
बेसन 81 रू. 87 रू. 89 रू.
मूंगफल्ली 91 रू. 93 रू. 110 रू.
-
तेल हुआ दोगुना से अधिक महंगा (प्रति लीटर दर)
तेल मार्च 2020 सितंबर 2020 मई 2021
सोयाबीन 85-88 110-115 150-160
मूंगफल्ली 145-150 158-160 175-190
सूर्यफुल 88-90 105-130 160-175
जवस 155-160 175-180 220-225
पाम तेल 76-80 100-105 135-140
-
डीजल की तुलनात्मक दरें
जनवरी 2020 – 73.04 रू.
जून 2020 – 78.84 रू.
जनवरी 2021 – 83.08 रू.
मई 2021 – 91.35 रू.