
दर्यापुर की घटना: आरोपी का लोकेशन सोलापुर मिला
अमरावती/ दि. 11- पहली पत्नी से तलाक ले ली है. मैं तुझसे विवाह करूंगा, ऐसा प्रलोभन देते हुए लिव इन में महिला की आबरू लूटी, ऐसी शिकायत एक 44 वर्षीय महिला ने दर्यापुर पुलिस थाने में दी. यह सिलसिला 2012 से मई 2023 तक चला. इस मामले में दर्यापुर पुलिस ने आरोपी प्रदीप गावंडे के खिलाफ अत्याचार व एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी फरार है. इसका लोकेशन सोलापुर दिखाई दे रहा है. पुलिस उसकी तलाश में है.
प्रदीप नारायण गावंडे ( कलाशी) यह अपराध दर्ज किए गए आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने महिला की अज्ञानता का गैर लाभ उठाते हुए विवाह का प्रलोभन दिया. विवाह न करते हुए भाग गया. ऐसी शिकायत महिला ने दी. आरोपी प्रदीप गावंडे और पीडित महिला साथ में काम करते थे. उस समय आरोपी ने 10-11 वर्ष पूर्व महिला को प्यार के जाल में फंसाया. तु मुझे पसंद है कहते हुए विवाह का प्रलोभन दिया. उसने उसकी पत्नी को पहले ही तलाक दे चुका है. ऐसा बहाना बनाकर कई बार अत्याचार किया. वे पति पत्नी की तरह रहने लगे. अब उससे छूटकारा पाने के लिए गांव से भाग गया. महिला के साथ धोखा हुआ यह समझ में आते ही महिला ने पुलिस में शिकायत दी. आरोपी की पहली पत्नी भी घर में उसके साथ रहती है. आरोपी का फिलहाल लोकेशन सोलापुर बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.