अमरावती

लिव इन रिलेशन और समलैंगिक विवाह हमारी परंपरा नहीं है

सांसद नवनीत राणा का कथन, युवाओं को दी संस्कारों की पालन की नसीहत

अमरावती/दि.14 – मौजूदा दौर में युवक-युवतियां छोटे शहरों से निकलकर मुंबई व पुणे जैसे बडे महानगरों में जाते है. जहां पर किराए का घर लेकर किसी के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रहते है. जबकि यह हमारी संस्कृति नहीं है. साथ ही इन दिनों 2 लडके या 2 लडकियां आपस में समलैंगिक विवाह करने लगे है. यह तो सीधे-सीधे एक तरह की विकृती है. जिस पर क्या कहा जाए. यह समझ से परे है. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि, वे अपने माता-पिता द्बारा की गई मेहनत का ख्याल रखे और अपनी भारतीय परंपराओं का जतन करें. इस आशय का प्रतिपादन जिले की सांसद नवनीत राणा ने किया.
संत गजानन महाराज प्रकट दिवस के अवसर पर केडिया नगर स्थित संत गजानन महाराज देवस्थान आयोजित एक कार्यक्रम मेें उपरोक्त प्रतिपादन करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, प्रत्येक माता-पिता अपना खुन पसीना एक करते हुए अपने बच्चों को पालपोसकर बडा करते है और यदि बच्चे कोई गलत कदम उठा ले, तो इससे माता-पिता को कितना दुख होता होगा. इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए. साथ ही माता-पिता के कर्ज की अदायगी करने की जिम्मेदारी का एहसास भी युवाओं ने रखना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, आप सब यहां मौजूद है, क्योंकि आप सभी के पीछे आपके घर के कर्ता पुरुष पूरी मजबूती के साथ खडे है और प्रत्येक पुरुष अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है. अत: महिलाओं ने पुरुषों के बारे में कुछ भी गलत न कहते हुए समझदारी दिखाई चाहिए.
इस अवसर पर श्री संत गजानन महाराज की पालखी का पूजन करने के साथ ही सांसद नवनीत राणा ने भाविक महिलाओं के साथ फुगडी भी खेली. वहीं विधायक रवि राणा ने मंजिरा बजाकर उपस्थित भाविक श्रद्धालूओं का उत्साह बढाया. इस समय सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, शहराध्यक्ष सुमती ढोके सहित नितिन बोरकर, विनोद गुहे, सचिन भेंडे, अजय मोरया, जयश्री मोरया, पराग चिमोटे, अजय जयस्वाल, नीलेश भेंडे, पंकज बोबडे, नाना सावरकर, अनुप खडसे, सूरज मिश्रा, प्रशांत कावरे, अजय बोबडे, प्रीति देशपांडे, योगेश जयस्वाल, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे, शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

* विविध मंदिरों में राणा दम्पति ने किया ‘श्रीं’ का पूजन
संत गजानन महाराज के प्रगट दिवस अवसर पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने केडिया नगर स्थित गजानन महाराज मंदिर के साथ ही शहर के अन्य कई क्षेत्रों में स्थित गजानन महाराज मंदिरों को भेंट दी. जहां पर श्रीं के दर्शन व पूजन का राणा दम्पति ने बडे भक्ति भाव के साथ लाभ लिया. जिसके तहत राणा दम्पति ने छाया कालोनी, क्रांति कालोनी, श्री नगर, साई नगर, राम नगर, विवेकानंद कालोनी, स्वस्तिक नगर, मालू लेआउट, रवि नगर, आईटीआई कालोनी, रेल्वे स्टेशन, जुनी बस्ती बडनेरा व नई बस्ती बडनेरा आदि परिसरों में स्थित संत गजानन महाराज के मंदिरों को भेंट दी और प्रगट दिवस उत्सव में शामिल होते हुए विविध स्थानों पर सभा मंडप एवं मंदिरों के मुख्य प्रवेश द्बार के निर्माण हेतु करीब 1.50 करोड रुपए के विकास कामों का भूमिपूजन किया.

Related Articles

Back to top button