अमरावती

वाघडोह जंगल में वन्य प्राणी के हमले से पशुपालक की मौत

पथ्रोट/ दि.18 – समीपस्थ वाघडोह के जंगल में एक पशुपालक की लाश दिखाई दी. वह व्यक्ति पिछले दो दिनों से लापता था. गुरुवार को यह घटना उजागर हुई. किसी वन्य प्राणी ने उसे नोच खाया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
पिछले चार माह से भैस चराने के लिए वाघडोह के जंगल में जाने वाला पशुपालक पिछले दो दिनों से अचानक लापता हो गया. गुरुवार को मोहिते के खेत के पास वन्य प्राणियों व्दारा घायल अवस्था में लाश दिखाई दी. गोविंदा पांडुरंगजी गायन (60, कुलंगणा बुजरुक, तहसील चिखलदरा) यह मृत चरवाहे का नाम है. मेलघाट के गवली बांधव गर्मी के चार माह पशुओं को लेकर चारा उपलब्ध रहने वाले क्षेत्र में परिवार के साथ रहते है. कुलंगणा बुजरुक निवासी गायन यह भाई, भतीजे के साथ वाघडोह के जंगल में रुके थे. बारिश शुरु होने के कारण गांव वापस जाते समय गोविंदा गायन अचानक लापता हो गया. मवेशी चराने वालों को उसकी लाश दिखाई दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

 

Related Articles

Back to top button