* खुद पत्रकार परिषद में दी जानकारी
* कर चुके हैं 700 से अधिक सर्जरी
अमरावती/दि.1– लीवर ट्रांसप्लांट के विश्व प्रसिद्ध सर्जन डॉ. टॉम चेरियन नागपुर के वोक्हार्ट अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण की सर्जरी करेंगे. वे अब तक ऐसी 400 सर्जरी कर चुके हैं. अस्पताल में पूरी विशेषज्ञ टीम उनके साथ है. यह जानकारी डॉ. प्रो. चेरियन ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. डॉ. चेरियन हैदराबाद के अस्पताल में भी सेवाएं दे रहे हैं. इस समय उनके साथ वोक्हार्ट के हेड डॉ. सुकुमार दास भी थे. वोक्हार्ट और साउथ ऐशियन लीवर इंस्टिट्यूट ने मध्य भारत के यकृत के रुग्णों हेतु भागीदारी में सेवा उपलब्ध करवाई है. शंकरनगर धरमपेठ नागपुर में यह अस्पताल है.
डॉ. टॉम चेरियन दो दशकों से यकृत प्रत्यारोपण क्षेत्र में है. वे लंदन में लंबे समय तक प्रैक्टिस कर चुके हैं. 700 से अधिक प्रत्यारोपण सर्जरी ेउन्होंने की है. भारत में आने से पहले भी उन्होंने अनेक रुग्णों को नया जीवन दिया है. डॉ. चेरियन ने बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट एक जटिल प्रत्यारोपण प्रक्रिया है. जिसमें संपूर्ण अस्पताल का सर्व समावेश प्रयत्न होता है. प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मचारी और विशेषज्ञों का समावेश होता है. नागपुर का वोक्हार्ट अस्पताल मध्य भारत में उपरोक्त जरुरते पूर्ण करने वाला एकमात्र लीवर ट्रांसप्लांट केंद्र है. अभिनंदन दस्तेनवार ने बताया कि प्रो. डॉ. टॉम चेरियन के साथ काम करने में सचमुच बडा आनंद आता है. उनका कौशल्य हम सभी के लिए प्रेरक है.