अमरावतीमहाराष्ट्र

पशुगणना पूर्ण, एक माह में पता चलेगी आंकडेवारी

पहली बार प्रगणक के जरिए ऑनलाइन एप द्वारा किया गया पंजीयन

अमरावती/दि.12– 21 वीं पशुगणना सप्ताह हो गई है. आगामी एक पखवाडे मेें इकठ्ठा किये गये पशुधन के आंकडों पर अंतिम मुहर लगने वाली है. आगामी एक माह में राज्य सहित जिले के पशुधन की जानकारी उपलब्ध होने वाली है. पश्चात जिले में कितने पशुधन बढे अथवा कम हुए यह चित्र स्पष्ट होगा.
पशुगणना के लिए जिले में 223 प्रगणक व 56 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी. यह पशुगणना पहली बार ऑनलाइन अथवा एप के जरिए की गई. पशुगणना के कारण जिले के पशुधन की संख्या निर्धारित कर उसके मुताबिक राज्य शासन को नीति तैयार कर योजना तैयार करते आ सकेगी. इसमें 16 पशुधन जाति, कुक्कुट पशु की प्रजाति निहाय तथा लिंग निहाय जानकारी इकठ्ठा की गई है. 20 वीं पशुगणना के मुताबिक जिले में गोवंश, भैस ऐसे कुल 5 लाख 94 हजार 594 पशुधन है. इसके अलावा 83 हजार 200 भेड और 3 लाख 40 हजार 681 बकरियां है.

* पशुगणना पूर्ण
जिले में 21 वीं पशुगणना गत 25 नवंबर को 28 फरवरी 2025 के दौरान पशु संवर्धन विभाग की तरफ से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में की गई. इस पशुगणना की जानकारी ऑनलाइन तरीके से दर्ज की गई है.

* मकसद क्या?
21 वीं पशुगणना के कारण पशुधन क्षेत्र में सुधार लाने के लिए यह पशुगणना महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. इस कारण शासन को नीति तैयार करने के लिए और इस क्षेत्र की प्रगती के लिए पशुधन पालकों द्वारा आवश्यक जानकारी संकलित की जानेवाली है.

* 16 तरह की पशुधन की जानकारी
21 वीं पशुधन गणना में जिले में प्रगणक की तरफ से गाय, भैस, बैल, भेड, बकरी, कुक्कुटपालन, आवारा प्राणि सहित 16 तरह के 16 पशुधन जाति की जानकारी संकलित की गई.

* गणना की अधिकृत जानकारी शासनस्तर पर
21 वीं पशुगणना पूर्ण हो गई है. इस गणना की अधिकृत जानकारी शासनस्तर पर है. इस पर अंतिम मुहर लगने के बाद जिले की आंकडेवारी उपलब्ध होगी.
– डॉ. संजय कावरे,
उपायुक्त, पशु संवर्धन विभाग.

Back to top button