एलएलबी के पेपर जांच में पाई गई त्रुटियों से छात्रों का नुकसान
एनएसयूआई ने कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. २२-शीत-२०२३ में हुई एलएलबी थर्ड सेमेस्टर (५ ईयर कोर्स) के पेपर की परीक्षा में कई गलतियां पाई गईं. नियमित परिणामों के अनुसार, जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए उन्होंने पुनर्जांच के लिए आवेदन किया, तब लगभग ७० फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. इन दोनों टेस्ट में करीब २० से ४० अंकों का अंतर पाया गया. जिसका खामियाजा कई छात्रों को भुगतना पड़ा है. इस कोर्स में पढ़ने वाले कई छात्रों की ओर से एनएसयूआई द्वारा उक्त गलती को निदर्शन में लाने के लिए एनएसयूआई ने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा. इस पूरे प्रकरण में कुलगुरु ने ध्यान केंद्रीत कर जांच करे तथा छात्रों का नुकसान न हो इसके लिए उचित कार्रवाई करने की मांग कुलगुरु से की है. ज्ञापन देते समय एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष संकेत साहू, कैवल्य जोत, चिन्मय बोचे, दीपक कुरवाडे, चैतन्य सरोदे, सिद्धार्थ भोयार, राज बेलकर, सार्थक उमक मौजूद थे.