गांव-गांव में लोडशेडिंग, कहां से आएगी इलेक्ट्रीक वाहनों के लिए बिजली
इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी पर 10 हजार से एक लाख रुपए तक छुट
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-20-copy-9.jpg?x10455)
अमरावती/दि.15– पेट्रोल और डीजल के बढते दामों को देखते हुए वाहन चालकों ने इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी शुरु कर दी है. जिससे इलेक्ट्रीक वाहनों की मांग बडे प्रमाण में बढ रही है. शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रीक वाहनों को पसंद किया जा रहा है. कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रीक वाहनों को नया लूक देकर बाजार में उतारा जा रहा है. जिसमें दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों का समावेश है.
इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी पर 10 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की छुट भी दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रीक वाहनों का क्रेझ बढा है. किंतु ग्रामीण क्षेत्रों के गांव-गांव में अक्सर बिजली गुल होने पर वाहनों को चार्ज करने बिजली कहां से आएगी. इसको लेकर प्रश्न उपस्थित हो रहा है. जारी लोडशेडींग की वजह से इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी थम गई है. विजयादशमी के अवसर पर अनेक लोगों द्वारा दुपहिया वाहन की खरीदी की जाती है. शहरी क्षेत्र में इलेक्ट्रीक वाहन की अधिक विक्री की जाती है. किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौति की समस्या के चलते इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी कम हुई है.
* विजयादशमी पर्व पर चार पहिया वाहन की खरीदी बढी
जिले में हर साल विजयादशमी के पर्व पर बडे प्रमाण में दुपहिया व चार पहिया वाहनों की जमकर खरीदी की जाती है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 20 फीसदी अधिक चार पहिया वाहनों की खरीदी की गई.
* ई-वाहनों पर 10 हजार रुपए का अनुदान
ई-वाहनों की खरीदी पर 10 हजार रुपए का अनुदान पीएम सबसीडी की घोषणा की गई है. शुरुआत में यह अनुदान 34,500 रुपए था. शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रीक वाहनों को पसंद किया जा रहा है.
* वाहनों की खरीदी पर एक लाख रुपए तक छुट
ग्राहकों को इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी हेतु प्रोत्साहित करने कंपनियों द्वारा आकर्षक अलग-अलग छुट दी जा रही है. जिसमें दशहरा और दिपावली के मुहूर्त पर वाहनों की खरीदी पर 20 हजार से एक लाख रुपए तक ग्राहकों को छुट दी जा रही है. जिससे ग्राहकों को वाहन खरीदने में आसानी होगी.