अमरावती

5 फीसद ब्याज पर 2 लाख का कर्ज

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारागिरों को मिल रही वित्तीय सहायता

अमरावती /दि.27– केंद्र सरकार ने ग्रामीण व शहरी लघु व्यवसायियों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरु की है. जिसके तहत लोहार, बढी, नाविक, कुम्हार, सोनार, मूर्तिकार, दर्जी, धोबी, मच्छीमार के साथ ही झाडू बनाने वाले कारागिरों को आधुनिक यंत्र व उपकरण खरीदने के लिए 5 फीसद प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 2 लाख रुपए का कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना में 18 तरह के पारंपारिक व्यवसायियों का समावेश किया गया है.

* क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?
लघु उद्योजक कारागिरों व कामगारों के पास यदि अपना व्यवसाय करने हेतु कुछ भी उपलब्ध नहीं है व उसके लिए उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरु की है.

* 2 चरणों में मिलेगा कर्ज
इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में 1 लाख रुपए तथा दूसरी चरण में 2 लाख रुपए तक का कर्ज 5 फीसद की ब्याजदर से दिया जाएगा.

* किसे मिलेगा कर्ज?
इस योजना के अंतर्गत लोहार, बढई, नाविक, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, दर्जी, धोबी व मच्छीमार सहित झाडू बनाने वाले कारागिर जैसे 18 तरह के पारंपारिक व्यवसायियों को अल्प ब्याज दर में 1 लाख रुपए तक कर्ज व्यवसाय करने हेतु दिया जाएगा.

* कौनसे दस्तावेज जरुरी?
विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने हेतु आधार कार्ड, मोबाइल क्रमांक, बैंक डिटियल, राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रस्तूत करने होते है. साथ ही इस योजना का लाभ लेने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीयन भी करना पडता है.

* कैसे करें आवेदन?
इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समाज के कामगारों को व्यवसाय के लिए ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करते हुए कर्ज मिल सकता है. जिसके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीयन करना होता है. इस हेतु आवेदन भरते हुए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन सबमिट करना होता है.

Related Articles

Back to top button