अमरावती

कर्ज आपूर्ति अधिकारी को किया जाये निलंबित

युवा सेना के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी व जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सीईओ को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – नांदगांव खंडेश्वर के जिला मध्यवर्ती बैंक शाखा के वरीष्ठ क्षेत्र अधिकारी कापसे को तत्काल निलंबित किया जाये और किसानों को कर्ज मंजूर कराने की मांग को लेकर आज युवा सेना के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी सहित जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक शाखा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि, नांदगांव खंडेश्वर के मध्यवर्ती सहकारी बैंक शाखा के वरीष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी कापसे सावनेर के किसानों को जानबूझकर व राजनीतिक दबाव में आकर कर्ज देने से इंकार कर रहे है. इतना ही नहीं तो किसानों के साथ बदसलूकी भी कर रहे है. वास्तविक रुप से किसानों की बैंक होने पर भी २२ में से केवल अपने मर्जी के ५ किसानों को ही कर्ज का वितरण किया गया है. इसलिए इस मामले की जांच कर कापसे को तत्काल निलंबित किया जाये व सभी किसानों को कर्ज मंजूर किया जाये. अन्यथा किसानों के साथ मिलकर जिला मध्यवर्ती बैंक के शाखा में आत्मदहन आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोतकर, सुधीर भडके, सावराव धरपाल, धनंजय भडके, अमोल भडके, दत्तत्रय भोयर, गोलू ढगे, हरि राजगीरे, गजानन भडके, शुभम रावेकर, बबनराव भडके, रोशन भातुलकर, मनोज ढगे, अमन मानकर, पवन शिरभाते, गोपाल मदने, भावेश भांबुलकर, अतुल भडके मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button