* कल आदेश जारी होने की संभावना
अमरावती/दि.31 – मनपा प्रशासन में दूसरे नंबर का महत्वपूर्ण पद रहने वाले उपायुक्त (प्रशासन) पद के अस्थायी प्रभार हेतु इच्छूकों द्बारा जमकर लॉबिंग व फिल्डिंग की जा रही है. साथ ही कुछ इच्छूकों ने तो बाकायदा आयुक्त के सामने अपनी इच्छा भी बोल कर दिखाई है. लेकिन आयुक्त ने वेट एण्ड वॉच की भूमिका अपनाकर रखी है. जिसके चलते अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, इस पद पर इसकी लॉटरी लगने जा रही है. वहीं यह संभावना सामने आयी है कि, 1 फरवरी को इस बारे में आदेश जारी हो सकता है. जिसके साथ ही 1 फरवरी को नये उपायुक्त का नाम का चेहरा सामने आ सकता है.
बता दें कि, गत वर्ष सुरेश पाटील उपायुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए उस समय मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में बडनेरा झोन की सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरकर को उपायुक्त (प्रशासन) पद का जिम्मा सौंपा गया था. मनपा सूत्रों के मुताबिक उपायुक्त भाग्यश्री बोरकर 1 फरवरी से अवकाश पर जा रही है. जिसके चलते इस पद का अस्थायी प्रभार प्राप्त करने हेतु कई इच्छूकों ने फिल्डिंग लगानी शुरु कर दी है. वहीं दूसरी ओर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर उपायुक्त पद के लिए प्रति नियुक्ति पर अधिकारी प्राप्त करने हेतु आग्रही है. जिसके चलते प्रशासन ने राज्य के नगरविकास मंत्रालय से उपायुक्त पद के लिए अधिकारी दिए जाने की मांग की है. लेकिन प्रति नियुक्ति पर अधिकारी के आने तक इस पद का लाभ लेने हेतु अमरावती मनपा के कुछ चेहरे सामने आए है. सरकार के अभियंता अधिकारी की तुलना में मनपा की आस्थापना पर रहने वाले अभियंता अधिकारी इस पद के लिए काफी इच्छूक है. वहीं मनपा सूत्रों के मुताबिक मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण को ऐन समय पर उपायुक्त (प्रशासन) पद का जिम्मा सौंपा जा सकता है. साथ ही आयुक्त आष्टीकर द्बारा उपायुक्त पद के चयन में ‘धक्का तंत्र’ का अवलंब किया जा सकता है.