अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्साह से मनाया एलओसी और ग्रेजुएशन डे

ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन

अमरावती/दि.10-ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में एल.ओ.सी. तथा ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया. दीपप्रज्वलन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रारंभ किया गया. इस मनोरंजन से भरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद एवं बीजेपी महिला पूर्व अध्यक्ष सुरेखा लुंंगारे, दिगंबर लुंगारे, सुनंदा देशमुख, गौरी देशमुख, प्रतापराव देशमुख, अशोक ठाकरे थे.
इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक छात्रों द्वारा उनके एक दिवसीय शालेय शैक्षणिक परिपाठ का प्रदर्शन सुंदर तरीके से किया गया. इसमें ओके.1, ओके.2, ओके.3 के विद्यार्थियों ने अपने-अपने परिपाठ का प्रदर्शन किया. इसमें दिन की शुरुआत प्रार्थना के साथ की जाती है. इसके पश्चात व्यायाम, हाजरी, तिथिपत्र, गतिविधि (माँटेसरी जोन), दिन विशेष, क्रीडा तासिका, रचनात्मक क्रिया, संगीत गायन, कहानी कथन, अंग्रेजी, हिंदी, गणित विषयक शिक्षण, पुनरावृत्ति तथा दैनिक सीख का संदेश व निकास प्रार्थना के साथ शालेय परिपाठ का समापन किया गया. इसके पश्चात ग्रेजुएशन डे आकर्षक रूप से मनाया गया. महिला दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रा व मां ने नारी शक्ति का महत्व दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय की व्यवस्थापन समिति शाला अध्यक्ष गौरी देशमुख, सचिव ममता ठाकरे, कोषाध्यक्ष अंगद, मुख्याध्यापिका वर्षा राठोर, तथा शिक्षक गण ने प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन ममता चौहाने तथा प्राजक्ता वाडीवे ने किया. कार्यक्रम के लिए शाला की प्राचार्य, शिक्षकगण, पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों का सहयोग रहा.

Back to top button