
अमरावती / दि.16– अमरावती हवाई अड्डे का आज राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी विधायक, जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित थे. अमरावती हवाई अड्डे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में सामाजिक कार्यकर्ता रोहित खुराना ने कहा कि अमरावती हवाई अड्डे की वजह से स्थानीय व्यवसाय और पर्यटन को बढावा मिलेगा. साथ ही नागरिकों को नागपुर जाने की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. समय और पैसों की भी बचत होगी. शहर के कई लोगों ने जो सपना देखा था. वह सच हुआ.