अमरावती
3 को विभागीय आयुक्तालय में लोकशाही दिन

अमरावती/दि.8- विभागीय लोकशाही दिन जुलाई महिने के दूसरे सोमवार को आयाजित किया जाता है. इसके अनुसार आगामी सोमवार 10 जुलाई को सुबह 11 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय में लोकशाही दिन में शिकायतों का निपटारा किया जाएगा. लोकशाही दिन के लिए इसके पूर्व प्राप्त शिकायतों का निपटारा किया जाएगा. शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिकों तथा महिलाओं ने अपने आवेदन (तहसील, जिला अथवा महापालिका लोकशाही दिन के बाद) निर्धारित नमुने में 15 दिन के अंदर दो प्रति में भेजना आवश्यक होता है. कार्यालय द्वारा उपलब्ध dcgamravati@gmail.com or dcg_amravati@rediffmail.com इस ई-मेल पर शिकायतें भेजने का आह्वान किया गया है.