बुधवारा प्रभाग में विद्युत लाइट व पोल के कामों का भूमिपूजन
जेष्ठ नाट्यकर्मी राजाभाऊ मोरे के हस्ते भूमिपूजन
अमरावती/ दि.18 – जवाहरगेट-बुधवारा प्रभाग के भाजपा पार्षद तथा पूर्व स्थायी समिति सभापति विवेक कलोती व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से डॉ. जाधव के घर से स्व. हरीभाऊ कलोती स्मारक तक डेकोरेटिव विद्युत पोल लाइट व पोल के कामों का भूमिपूजन जेष्ठ नाट्यकर्मी राजाभाऊ मोरे के हस्ते राजाभाऊ देशमुख, गणेश मालोकर, अमोल देवलसी, राजाभाऊ परिहार की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर पार्षद विवेक कलोती ने कहा कि डेकोरेटिव विद्युत पोल और लाइट लगाए जाने से प्रभाग में रोशनी होगी और साथ ही प्रभाग का सौंदर्यीकरण भी होगा. प्रभाग के तीन महत्वपूर्ण काम थे इन कामों में अंबागेट सौंदर्यीकरण, सराफा बाजार स्थित महाराणा प्रताप के पुतले का सौंदर्यीकरण, डेकोरेटिव विद्युत पोल व लाइट का समावेश है. जिसमें महाराणा प्रताप पुतले के सौंदर्यीकरण का काम शुरु है और आज डेकोरेटिव विद्युत पोल तथा लाइट के कामों का भूमिपूजन कर दिया गया है.
भूमिपूजन समारोह के अवसर पर बालासाहब मिसे, राजेश ढोले, सतीश बद्रे, सचिन कोल्हे, नितिन दुलारे, हरिश साउरकर, कर्नरलसिंग राहल, मनीष केडिया, संतोष चौधरी, राजेश चवांडे, आर्शीवाद गौड, धर्मेश आलेकर, निशांत जोशी, विजय कलोती, कपिल जोशी, विवेक आवले, प्रविण पडोल, प्रमोद अंबाडकर, मिलिंद पडोल, निरज सेवक, सादिक भाई, सईदभाई, मकसूदभाई ठेकेदार, मनीष चौबे, संजय शिवरात्रीवार, योगेश विजयकर, प्रदीप पिलेकर, संतोष पिलेकर, नितिन पवार, सौरभ याउल, प्रकाश मामर्दे, राजेश जयस्वाल, प्रमोद वर्मा, गणेश कोकाटे, अमोल गाडघे, गुरु हिमगिरे, विक्रम पांडे, जय शर्मा, विशाल अग्निहोत्री, अजय इंगोले, लखन राज, धनंजय भुजाले, राजाभाऊ जाधव, दीपक मादलगांवकर, बबलू सातपुते उपस्थित थे.