अमरावतीमुख्य समाचार

एक दिवसीय देशव्यापी हडताल में स्थानीय एमआर शामिल

स्वास्थ्य प्रतिनिधियों के शोषण पर अंकुश लगाने की मांग

* 16 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाला मोर्चा, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.19– स्वास्थ्य प्रतिनिधियों का लगातार शोषण किया जा रहा है. इसपर अंकुश लगाया जाए, जैसी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज व्दारा आज देशव्यापी हडताल की घोषणा की गई. जिसमें महाराष्ट्र सेल्स एण्ड मेडिकल रिप्रेझेन्टेटीव असोसिएशन के सदस्य स्थानीय एमआर ने भाग लेकर मोर्चे के रुप में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन भेजा.
सौेेंपे गए ज्ञापन के अनुसार देशव्यापी हडताल में शामिल हुए एमआर सदस्यों ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि, चारों कर्मचारी संहिता रद्द कर प्रस्थापित कर्मचारी कानून पुनर्जीवित की जाए, एसपीई एक्ट 1976 लागू करे व बिक्री संवर्धन कर्मचारी (एमआर) के कामों के लिए नियम व शर्त तैयार की जाए, दवा व स्वास्थ्य उपकरण पर लागू जीएसटी रद्द करे, दवा व स्वास्थ्य उपकरण की ऑनलाइन बिक्री व प्रचार पर रोक लगाया जाए, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जीडीपी की 5 प्रतिशत निधि का नियोजन करे, स्वास्थ्य सेवा का निजीकरण बंद करे, सार्वजनिक दवा व टीका निर्माण करने वाली कंपनियों को पुनर्जीवित करे, इंटरनेट कैमरे व्दारा कर्मचारियों पर नजर रखने वाली दोषी कंपनी के मालिकों व एजेंसी को सूचना या विदा सुरक्षा कानून के तहत सजग नियोजन करे, इस तरह 6 सूत्रीय मांग केंद्र सरकार से की गई. इसके अलावा राज्य सरकार से 3 सूत्री व दवा कंपनियों के मालिकों से 7 सूत्रीय ऐसे कुल 16 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस समय एमआर एसोसिएशन के युनिट सचिव जयेश चांडक, सहसचिव दिनेश ठाकरे, गोपाल गट्टाणी, अनंता भोंबे, कोषाध्यक्ष विनय ठोकल, सीएससी कन्वेनर ताहीर अकोलावाला, स्टेट वीसी मेंबर जयेश सेठिया, मिलिंद थेटे, मनीष नानोटी, रिजनल सके्रेटरी अभय देव समेत बडी संख्या में एमआर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button