अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट के स्वायत्त निकायों में स्थानीय युवा को मिले पहली प्राथमिकता

गवली समाज संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.21 – मेलघाट क्षेत्र की स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं ने अनुसचित जाति व जनजाति सहित प्रवर्ग के स्थानीय शैक्षणिक व व्यवसायिक पात्रता धारक युवाओं को ही पहली प्राथमिकता दी जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन मेलघाट गवली समाज संगठन के अध्यक्ष गोकुल येवले द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, मेलघाट में सुशिक्षित बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में यदि स्थानीय पात्रता धारक युवाओं को सरकारी शालाओं में शिक्षक के तौर पर काम करने का अवसर प्रदान किया जाता है, तो स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा तथा आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में शिक्षकों के पद भी रिक्त नहीं रहेंगे.

Back to top button