अमरावती

विद्युत कार्यालयों पर किया गया ताला ठोको

भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ -महावितरण की ओर से बिजली ग्राहको द्बारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली आपूर्ति खंडित करने का कदम उठाया जा रहा है. जिसके विरोध में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में जिले भर में अलग-अलग जगह पर हल्लाबोल आंदोलन किया गया. प्रत्येक मंडल स्तर के महावितरण कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निवेदन दिया और महाविकास आघाडी सरकार की भ्ाूमिका का निषेध जताया. वहीं कुछ जगह पर विद्युत विभाग के कार्यालयों को ताला ठोका गया. तिवसा में हुए आंदोलन में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी, भाजपा पदाधिकारी शंतनु देशमुख, स्वप्निल भुयार, प्रीतम बेरूलकर, नंदलाल गंधे, शेखर नंदनवार, राहुल अंबुलकर, विनोद गुल्हाने, अतुल अंबुलकर, धनराज कराले, शरद तिजारे, योगेश बंड, संजय चांडक, भोजराज गंधे, अमित बाबुलकर , सचिन अग्रवाल, दिनेश बिजवे, रंगरावजी लांडे, दीपक दिघडे उपस्थित थे.

Back to top button