अमरावतीमहाराष्ट्र

टीसीएस पर लगाओ ताला

संकल्प अकादमी की मांग

* सैकडों विद्यार्थियों का मोर्चा धमका कलेक्ट्रेट
* मामला पटवारी परीक्षा में गुण घोटाले का
अमरावती/ दि.12– संकल्प अकादमी के संचालक डॉ. अजय यावले के नेतृत्व में आज पूर्वान्ह शहर में सैकडों छात्र-छात्राओं ने जोरदार मोर्चा निकालकर जिलाधीश को पटवारी चयन परीक्षा के घपले को लेकर 6 मांगों का निवेदन सौंपा. भर्ती में घोटाला होने का आरोप कर कहा गया कि न्यूनतम 200 से अधिक मार्क विद्यार्थियों को दिए गये हैं. अत: टीसीएस और आईबीपीएस ऐसी निजी कंपनियों को बंद कर दिया जाना चाहिए.

* दोबारा लें एक्जाम
इन सैकडों विद्यार्थियों ने पटवारी परीक्षा में हुए कथित घोटाले के कारण अभी का परिणाम रद्द कर दोबारा एक्जाम लेने की मांग करते हुए पटवारी भर्ती और सभी भर्ती परीक्षा पुन: ऑफ लाइन लेने की जोरदार मांग की. उसी प्रकार टीसीएस और आयबीपीएस कंपनी को दिया गया ठेका रद्द कर एमपीएससी की भर्ती ऑफलाइन रूप से लेने की मांग की गई. विद्यार्थियों ने पुलिस भर्ती की शीघ्र घोषणा करने की मांग के साथ सभी परीक्षा की फीस 300 रूपए करने की भी पुरजोर मांग रखी. सैकडों विद्यार्थी जोश के साथ और हाथों में नारों की तख्तियां लेकर आंदोलन में सहभागी हुए थे.

Related Articles

Back to top button