डॉ. अनिल बोंडे ने वरूड डिपो को लगाया ताला
रापनि कर्मियों की बेमियादी हडताल को भाजपा का समर्थन

अमरावती/दि.३०- बीते अनेक दिनों से रापनि कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होने से त्रस्त कर्मचारियों ने कुछ दिनों से आंदोलन शुरू किया है. वहीं शुक्रवार को एक रापनि बस चालक ने बस के पिछले हिस्से में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे कर्मचारियों में रोष निर्माण हो चुका है. वहीं शनिवार को पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में सैंकडों कर्मचारियों की मौजूदगी में वरूड डिपो को ताला ठोको आंदोलन किया गया. जिससे आंदोलन ने अलग ही मोड ले लिया.
इस समय डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि कोरोना काल के दौरान रापनि कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बस सेवा दिनरात शुरू की. कोरोना के चलते रापनि के कर्मचारियों की मृत्यु भी हुई. राज्य पर जब-जब प्रकृति का कहर टूटा, उस समय रापनि कर्मचारियों ने मदद के लिए प्राथमिकता दिखाई है. इसीलिए रापनि का राज्य सरकार में विलीनीकरण कर रापनि कर्मियों को सरकारी कर्मचारी के रूप में घोषित किया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर वरूड डिपो को ताला ठोको आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में वरुड नगर नप उपाध्यक्ष देवेंद्र बोडखे, भाजयुमो तहसील अध्यक्ष हितेश तडस, शहराध्यक्ष नितीन गुर्जर, यशपाल राऊत, रोषण धोंडे, दीपक कोचर सहित रापनि के कर्मचारी अनुज टेकाडे, सु.सा.कुकडे, प्रतिक मानकर, मोहन पायघन, हरिकिसन रावंडे, नागेश्वर साहु, पंकज डेहनकर, एस.एल.जाधव, पी.एस.सलामे, देव गजभिये, शामल देशमुख, शरद वरुडकर, एस.आर.धुर्वे, अधव, पी.एस.चव्हाण, जी.आर.कठाणे, एम.आर.विखार, वी.पी.बोदडे, के.पी.जाधव, पी.एम.दाढे, एस.वी.तायवाडे, आर.एस.ब्राह्मणे, आर.बी.परतेती, नामदेव केंद्रे, पंकज आगरकर, पवन वानखडे, अनिल सालवीकर, विलास हिवसे, हर्षल मिसले, डी.आर.ठाकरे, एम.जी.मंडोकर, वी.के.जानोकर, एस.एम.उपरकर, जी.एम.फरतोडे, एम.एम.बेले, एस.पी.सावरकर, एस.जी.जिरापुरे, सैय्यद आरिफ, कलसकर, आर.एस.नागदेवे, एन.के.सहारे, राठोड, चारे, पोहरकर, शेख सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.