* मास्क न पहने वालों से वसूला जुर्माना
अमरावती/ दि.11- कोरोना के प्रतिबंधात्मक नियमों को ताडकर देर रात तक बेकरी खुली रखने और जुर्माना न भरने पर प्रशासन ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित अपनी बेकरी में सील लगाते हुए ताला ठोक दिया. इसी तरह परिसर में बगैर मास्क के घुमने वाले नागरिकों पर जुर्माना ठोकने की कार्रवाई की गई.
कल सोमवार की रात 10 बजे के बाद नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात तक दुकान खुली रखने और बगैर मास्क लगाए रहने वालों के खिलाफ अभियान छेडते हुए पीआई मेश्राम, बाजार परवाना विभाग के उदय चव्हाण, निरीक्षक आनंद काशिकर, लिपिक राहुल वैद्य, मो.मुतीब की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. देर रात तक दुकान खुली रखने के कारण अभियान में जुर्माना ठोका गया. फिर भी जुर्माना भरने से मना करने पर वलगांव रोड स्थित अपनी बेकरी नामक दुकान को ताला ठोककर सील लगाई गई. इसी तरह कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर बगैर मास्क पहने घुमने वाले 8 लोगों से 500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 4 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया.