अमरावती

लॉकडाउन से फोटो व्यावसायियों पर भूखमरी की नौबत

तहसीलदार व नगर परिषद को दिया गया निवेदन

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.९ – अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने पर भी सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया है. फोटोग्राफी व्यवसाय अब शादी समारोह तक का ही सिमट कर रह गया है. इसलिए कोरोना महामारी ऐन शादी समारोह के सीजन में अपने तेवर दिखा रहा है. जिसके चलते फोटो व्यावसायियों को आज भूखमरी की नौबत आन पडी है. दर्यापुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से तहसीलदार व नगर परिषद नगराध्यक्ष को निवेदन देकर फोटो स्टूडियो शुरु करने की अनुमति मांगी है.
निवेदन सौंपते समय दर्यापुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगीराज वानखडे, उपाध्यक्ष अमोल ठाकरे, मंगेश बोरकर, रामभाउ शिंदे, रामेश्वर श्रीराव, शुभम वानखडे, रामेश्वर जावरे, संजय बुंदेले, अक्षय देवके, सचिन वझले, विठ्ठल भांडे, विक्रम पाटील, सागर डाफे, चेतन फुलंब्रीकर, गणेश मोरे, देवा मालोकार आदि मौजूद थे.

Back to top button