अमरावती

लॉकडाउन एक बार फिर विषय पर वेबिनार

जेसीआई अमरावती का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – जेसीआई अमरावती द्बारा अपने सदस्यों के लिए सालभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. किंतु पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा दिए जाने के पश्चात यह संभव नहीं हो पाया था. किंतु अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी ने लॉकडाउन की विकट परिस्थिती में भी अपने सदस्यों के लिए ऑनलाइन टे्रनिंग का आयोजन किया था. जिसमें हरियाणा प्रांत के जिंद शहर के ट्रेनर रवि अरोरा ने सदस्यों को अ‍ॅानलाइन ट्रेनिंग दी थी.
ऑनलाइन आयोजन के शुरुआत में सचिन शाहकार ने प्रस्ताविक करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया. इस समय जेसीआई सदस्य निलेश देसाई ने आस्था एंव मिशन का पठन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अचल 13 के अध्यक्ष अनूप गांधी ने मार्गदर्शन किया. ट्रेनिंग के अंत में सदस्यों द्बारा किए गए सवालो के जवाब भी दिए गए.
ऑनलाइन वेबिनार में पूर्व अचल अध्यक्ष विजय काकानी, पूर्व अचल अध्यक्ष महेंद्र चांडक, नयन काकानी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र हेडा, गोपाल लढ्ढा, निखिल समदरिया, गोपाल बजाज, संतोष बेहरे, अध्यक्ष तथा आयपीपी अभिषेक नहाटा, महिला समूह सभापति जिज्ञा देसाई, जेसीरेट अनुश्री गुप्ता, रविंद्र निंबालकर, सतीश कडू, जॉनी जयसिंघानी, धनंजय शिंदे, आदित्य मालानी, अनुज म्हसके, चंचल गुलेच्छा, महेश चांडक, अभिषेक झंवर, आशीष राठी, उज्जवल बजाज, अभिमन्यु राठी, प्रवीण कोहले, मनोज बरसैय्या, आनंद राठी, रोमिट पारेख, प्रसन्ना गांधी, कोमल उत्ताराधी, सीम बेहरे, शैलजा चांडक, मीनल देसाई, भाग्यश्री मालानी,रश्मी लढ्ढा, चंचल चांडक, सोनल चांडक, प्रवीणा बजाज, अनिता हेडा, जयश्री शाहकार ने सहभाग लिया. ऐसी जानकारी अध्याय के पीआरओ अतुल लवंगे एवं सतीश कडू ने दी.

Related Articles

Back to top button