अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – शहर में 9 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. यह संपूर्ण लॉकडाउन पहले एक सप्ताह के लिए घोषित किया गया था. इस समयावधि में संचारबंदी के आदेश का उल्लंघन करने से पहले ही सप्ताह में 110 दुकानों पर कार्रवाई कर सील ठोका गया.
अक्षय तृतीया, ईद जैसे त्यौहार रहने से दुकानदार छिप-छिपकर ग्राहकों को नियमबाह्य तरीके से साहित्य देते थे. इस बाबत शिकायत मिलने के बाद मनपा व पुलिस के संयुक्त दल व्दारा कार्रवाई की गई. इसमें जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ ही होटल व्यवसायी, कपडे के दुकानदार, सुकामेवा विक्रेताओं का समावेश है. इन दुकानों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. कुछ दुकानदारों पर कम से कम 3 हजार व ज्यादा से ज्यादा 8 हजार रुपए जुर्माना वसूलने की जानकारी मनपा व्दारा दी गई. अब लॉकडाउन में और एक सप्ताह वृध्दि किये जाने से इसके बाद भी कार्रवाई शुुरु रहेगी, इस तरह की चेतावनी मनपा व्दारा दी गई है.