आधी रात में पानी नहीं देने पर लॉज संचालक से मारपीट, दो दांत तोडे
नमूना गली के अंबे ईन लॉज की घटना, कोतवाली में मामला दर्ज

अमरावती/दि. 15 – स्थानीय नमूना परिसर स्थित होटल अंबे ईन नामक लॉज पर देर रात करीब ढाई बजे पहुंचकर दो लोगों ने खुद को पानी दिए जाने की मांग की और वेटरों द्वारा मना किए जाने पर लॉज पर जमकर पत्थरबाजी की. इसे लेकर टोके जाने पर पीयूष धोटे व गोलू धोटे नामक दो आरोपियों ने लॉज के संचालक सुमीत तरडेजा के साथ जमकर मारपीट की. जिससे सुमीत तरडेजा के दो दांत भी टूट गए. पश्चात दोनों आरोपी सुमीत तरडेजा को धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. घटना की शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस के दल ने सुमीत तरडेजा को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दस्तुर नगर परिसर निवासी सुमीत सुरेशकुमर तरडेजा का शाम चौक पर कृष्णा बार तथा नमूना गली में होटल अंबे ईन लॉज है. हमेशा की तरह सुमीत तरडेजा 14 मार्च की रात 12.30 बजे कृष्णा बार को बंद कर अपने घर वापिस लौटे थे. जिसके बाद रात ढाई बजे के आसपास होटल अंबे ईन लॉज से उनके गोपाल नामक वेटर ने उन्हें फोन करते हुए बताया कि, होटल के बाहर कुछ लोग खडे रहकर पानी मांग रहे है और स्टाफ द्वारा पानी दिए जाने से मना करने पर होटल की ओर पत्थर फेंक रहे है. जिसके बाद सुमीत तरडेजा तुरंत ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फूटेज को चेक किया तो दो लोग होटल की ओर पत्थर मारते दिखाई दिए. ऐसे में सुमीत तरडेजा ने लॉज से बाहर आकर वहां मौजूद आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की तो पीयूष धोटे (35) और गोलू धोटे (28, दोनों नमूना गली नं. 2 निवासी) ने उन्हें धमकाया कि, अगर हमारे एरिया में रहकर धंधा करना है तो हमारे हिसाब से चलना होगा और हमें पैसे व रुम भी देना पडेगा. इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने सुमीत तरडेजा के मुंह पर 10 से 12 जोरदार थप्पड भी मारे, जिससे सुमीत तरडेजा के दो दांत टूटकर गिर गए. इसके बावजूद आरोपियों ने सुमीत तरडेजा को जमीन पर गिराकर लाथ-घूसों से पिटाई की और जान से मार देने की धमकी भी दी. पश्चात दोनों आरोपियों ने सुमीत तरडेजा व उनके वेटरों के मोबाइल छीन लिए और मौके से भाग गए. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 (2), 125, 115 (2), 351 (3) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.