अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोहाणा महिला मंडल का पदग्रहण 14 को

15-16 को वाडी में कार्यशाला

* नेहा राजा बताएगी रसोई, दृष्टि राजा फ्लॉवर ज्वेलरी सिखाएगी
* पत्रपरिषद में दी गई जानकारी
अमरावती/दि. 7 – श्री लोहाणा महिला मंडल द्वारा नई कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह आगामी मंगलवार 14 मई को रखा गया है. इसके अगले ही दिन से महिलाओं के लिए दो दिवसीय बडी उपयोगी कार्यशाला का आयोजन बूटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजन वाडी में किया गया है. जिसमें मोटीवेशनल स्पीकर नीता मुंधडा मार्गदर्शन करेगी. विदर्भ की प्रसिद्ध शेफ नेहा राजा रसोई की नई डिशेस सिखाएगी. दृष्टि राजा प्लॉवर ज्वेलरी के प्रकार बताएगी. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में अध्यक्षा सरला तन्ना ने दी. इस समय उपाध्यक्ष संगीता राजा, संगीता दासानी, मंत्री रश्मी रायचुरा, सहमंत्री भारती हिंडोचा, कोषाध्यक्ष मयूरी सेठीया, पीआरओ रुपा राजा, पूर्व अध्यक्ष राधा राजा, सहकोषाध्यक्ष रिया आडतिया, सलाहकार शीला पोपट, वासंती राजा, प्रीति अढिया, छाया राजा, नेहा राजा उपस्थित थी.
* रुपा राजा संयोजक
कार्यशाला का संयोजन रुपा राजा, नेहा बगडाई और हिना अढिया को सौंपा गया है. कार्यशाला का समय दोनों दिन दोपहर 4.30 से 6.30 बजे तक रहेगा. शेफ नेहा राजा मात्र 250 रुपए की रसोई क्लास में नई डिशेस बनाना बताएगी. कुकिंग के टिप्स देंगी. उसी प्रकार दृष्टि राजा का फ्रेश फ्लॉवर ज्वेलरी का भी क्लास का शुल्क मात्र 250 रुपए रखा गया है. संयोजक रुपा राजा ने बताया कि, सभी समाज की महिलाएं कार्यशाला में सहभागी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 9405648099 अथवा 8669833567 अथवा 9423258433 से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button