अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव इतिहास-1980

सन 1980 में 2 महिला प्रत्याशियों के बीच हुई थी रोचक टक्कर

* कांग्रेस ने पहली बार उषाताई चौधरी को उतारा था मैदान में
* रिपाइं की ओर से कमलताई गवई थी प्रत्याशी, कांग्रेस को मिली थी जीत
* कुल 10 उमीदवार थे चुनावी मैदान में, हुआ था कडा मुकाबला
अमरावती/दि. 14 – अमरावती संसदीय क्षेत्र से 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने पहली बार महिला उमीदवार के रुप में उषाताई चौधरी को उमीदवारी देकर मैदान में उतारा था. उनके खिलाफ रा. सू. गवई की पत्नी कमलताई गवई रिपाइं की तरफ से मैदान में थी. दो महिलाओं के बीच हुई यह चुनावी टक्कर संपूर्ण महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बनी थी. मुकाबला काफी कांटे का होगा ऐसा लग रहा था. लेकिन प्रत्यक्ष में चुनाव एकतरफा रहा था. यह चुनाव कांग्रेस प्रत्यशी उषाताई चौधरी 1 लाख 69 हजार 630 वोट से जीत गई थी.
1980 के लोकसभा चुनाव में अमरावती संसदीय क्षेत्र से कुल 10 उमीदवार मैदान में थे. उनमें कांग्रेस ने पहली बार महिला उमीदवार के रुप में उषाताई चौधरी को मैदान में उतारा था. वहीं रिपाइं की तरफ से रा. सू. गवई की पत्नी कमलताई गवई ने यह चुनाव लडा था. इसके अलावा जनता पार्टी (सेक्युलर) से मुनीर खान उस्मान खान, भारतीय सोशियलिस्ट पार्टी (बीएसपी) की तरफ से नंदलाल मायाराम बागडी और निर्दलिय के रुप में पांडुरंग श्यामराव खडसे, जानराव श्यामराव चौधरी, प्रकाशचंद्र नरसैया इंदूरकर, खुशाल मुणोत, पुरुषोत्तम येते और रामरतन सिकची ने अपना भाग्य आजमाया था. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या कुल 6 लाख 47 हजार 847 थी. कुल 3 लाख 67 हजार 21 मतदाताओं ने मतदान किया था. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी उषाताई चौधरी को 71.68 प्रतिशत यानि 2 लाख 55 हजार 916 वोट मिले थे. जबकि रिपाइं की कमलताई गवई को 86 हजार 286 वोट मिल पाए थे. अन्य सभी उमीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. उषाताई चौधरी ने यह चुनाव 1 लाख 69 हजार 630 वोट से जीता था. महाराष्ट्र में महिला प्रत्याशी के रुप में उषाताई चौधरी को कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे जाने और रिपाइं की तरफ से कमलताई गवई चुनाव मैदान में रहने से अमरावती संसदीय सीट पर संपूर्ण राज्य की नजर थी और अमरावती लोकसभा चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ था.

Related Articles

Back to top button