लोकसभा चुनाव इतिहास 1998
1998 के लोकसभा चुनाव में दो बार पराजित हुए रा. सू. गवई को मिली थी जीत
* 13 माह की चली वाजपेयी सरकार के वक्त शिवसेना के गुढे 13859 मतो से हुए थे पराजित
* केवल 6 उम्मीवारों ने लडा था अमरावती लोकसभा चुनाव
अमरावती/दि. 20- अमरावती संसदीय क्षेत्र के 1998 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का गठबंधन होने से दो बार चुनाव में पराजित हुए दादासाहब उर्फ रा. सू. गवई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना अनंतराव गुढे को 13 हजार 859 वोट से पराजित कर चुनाव जीत गए थे. 1998 में केंद्र में अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार विराजमान हुई थी और केवल 13 माह ही चल पाई थी. इस चुनाव में अमरावती संसदीय क्षेत्र से केवल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
अमरावती लोकसभा के 1998 के चुनाव में कांग्रेस-रिपाइं गठबंधन के रा. सू. गवई उम्मीदवार थे. इसके अलावा भाजपा-शिवसेना गठबंधन के शिवसेना उम्मीदवार अनंतराव गुढे को दूसरी बार मैदान में उतारा गया था. इसके अलावा ऑल इंडिया राष्ट्रीय जनता पार्टी की तरफ से प्रो. डॉ. संतोष ठाकरे, बीएसपी के अनंत पुंडलिक तायवाडे और निर्दलीय के रुप में प्रभाकर रामभाऊ घोडेस्वार व अब्दुल नासीर अब्दुल सत्तार चुनाव मैदान में थे. 1998 के चुनाव में अमरावती संसदीय क्षेत्र से कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 22 हजार 469 थी. इनमें से 6 लाख 21 हजार 614 मतदाताओं ने मतदान किया था. कांग्रेस-रिपब्लिकन पार्टी के मत विभाजन का फायदा मिलने से 1996 के चुनाव में जीत हासिल करनेवाले शिवसेना के कब्जे से दो दलो के गठबंधन के कारण रिपाइं ने इस संसदीय क्षेत्र को अपने कब्जे में कर लिया. 1962 और 1967 में लोकसभा चुनाव हारनेवाले रिपाइं के वरिष्ठ नेता रा. सू. गवई ने 1998 के चुनाव में जीत हासिल की. 1996 के चुनाव में गवई को पराजित करनेवाले शिवसेना के अनंतराव गुढे पराजित हो गए. अचलपुर, वलगांव, अमरावती और बडनेरा ऐसे चार विधानसभा क्षेत्र में बढत लेने के बावजूद अनंतराव गुढे को मेलघाट और दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में थोडे कम वोट मिले. कांटे की इस मुकाबले में रा. सू. गवई केवल 13 हजार 859 मतो से चुनाव जीत गए. रा. सू. गवई को इस चुनाव में 3 लाख 4 हजार 746 और अनंतराव गुढे को 2 लाख 90 हजार 887 वोट मिले. इसके अलावा ऑल इंडिया राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रो. डॉ. संतोष ठाकरे को केवल 7035, बीएसपी के अनंत तायवाडे को 6477 और निर्दलीय प्रभाकर घोडेस्वार को 1834 व अब्दुल नासीर अब्दुल सत्तार को 1442 वोट मिल पाए. इस चुनाव में 6 लाख 12 हजार 441 यानि 55.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया था.
* कांग्रेस नेताओं ने नहीं छोडी थी प्रचार में कोई कसर
1998 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-रिपाइं गठबंधन के उम्मीदवार रा. सू. गवई के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से अमरावती संसदीय क्षेत्र में जोरदार प्रचार किया था. सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह सभाएं ली गई थी और मतदान के लिए भी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया था. भाजपा-शिवसेना की तरफ से भी कोई कसर बाकी नहीं रखी गई थी. इस कारण पहले से ही यह चुनाव कांटे का होने की संभावना व्यक्त की गई थी और वैसा हुआ भी. मतगणना के समय सभी का ध्यान नतीजे पर केंद्रित था और आखिरकार रा. सू. गवई 13 हजार 859 मतो से विजयी हुए थे.
* विधानसभा क्षेत्रनिहाय मतो की संख्या
विधानसभा क्षेत्र रा. सू. गवई अनंतराव गुढे
दर्यापुर 49682 42311
मेलघाट 58023 35378
अचलपुर 47222 53741
वलगांव 41209 45182
अमरावती 53791 58610
बडनेरा 54595 55304
कुल 304746 290887