लोकसभा चुनाव इतिहास 2004
सन 2004 के त्रिकोणी मुकाबले में गुढे ने की थी हैट्रीक
* निर्दलीय प्रत्याशी बच्चू कडू दूसरे और रिपाइं के रा. सू. गवई रहे थे तीसरे स्थान पर
* कडे मुकाबले में निर्दलीय हाजी रफिक सेठ ने भी लिए थे 78 हजार वोट
अमरावती/दि. 24 – सन 2004 के अमरावती लोकसभा चुनाव में शिवसेना के अनंतराव गुढे, रिपाइं के रा. सू. गवई और प्रहार के निर्दलीय उम्मीदवार बच्चू कडू के बीच कडा त्रिकोणी मुकाबला हुआ था. इस चुनावी टक्कर में शिवसेना के अनंतराव गुढे ने 14 हजार 234 मतो से जीत हासिल करते हुए अमरावती संसदीय क्षेत्र में हैट्रीक पूरी की थी. लोकसभा चुनाव में पहली बार निर्दलीय के रुप में मैदान में उतरे प्रहार के बच्चू कडू ने 1 लाख 88 हजार 982 वोट लिए थे और वें दूसरे स्थान पर थे. जबकि रिपाइं के रा. सू. गवई 1 लाख 50 हजार 902 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि इस कडे मुकाबले में मुस्लिम मतो का विभाजन हुआ था और परतवाडा न.प. के पूर्व नगराध्यक्ष हाजी रफीक सेठ ने निर्दलीय के रुप में 78 हजार 606 वोट प्राप्त किए थे और वें चुनाव में चौथे स्थान पर थे.
वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में अमरावती संसदीय क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें शिवसेना के अनंतराव गुढे, रिपाइं के रा. सू. गवई, बसपा से रोन्या सेमलकर, भारतीय बहुजन महासंघ से नामदेवराव जावरकर, आंबेडकरिस्ट रिपब्लिकन पार्टी के ज्ञानेश्वर रौराले, निर्दलीय के रुप में प्रहार के बच्चू कडू, हाजी रफीक सेठ, बंडू साने (बंड्या), नामदेव मोतीराम कालमेघ और गजानन नागोराव लोंडे आदि उम्मीदवारों का समावेश था. यह चुनाव काफी रोमांचक रहा था. बच्चू कडू के मैदान में उतरने पर उन्हें संपूर्ण लोकसभा सत्र में भारी समर्थन मिलने से चुनाव कांटे का और त्रिकोणी होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही थी और वैसा हुआ भी. अंतिम समय तक इस चुनाव में कौन बाजी मारेगा, यह बताना मुश्किल हो गया था. क्योंकि अचलपुर के पूर्व नगराध्यक्ष हाजी रफीक सेठ भी निर्दलीय के रुप में चुनाव मैदान में रहने से मुस्लिम मतों का विभाजन निश्चित दिखाई दे रहा था और वैसा हुआ भी. कांटे के इस मुकाबले में कुल 6 लाख 76 हजार 421 मतदाताओं ने मतदान किया. शिवसेना के अनंत गुढे 2 लाख 3 हजार 216 वोट लेकर चुनाव जीत गए. प्रहार के निर्दलीय बच्चू कडू को 1 लाख 88 हजार 982 वोट मिले और वें दूसरे स्थान पर रहे. जबकि कांग्रेस-रिपाइं गठबंधन के रिपाइं प्रत्याशी रा. सू. गवई को 1 लाख 50 हजार 902 वोट मिले और वें तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा निर्दलीय हाजी रफीक सेठ ने 78 हजार 606 वोट लिए और वें चौथे स्थान पर रहे. गुढे यह चुनाव 14 हजार 234 वोट लेकर निर्वाचित हुए थे. इस जीत के साथ उन्होंने अमरावती संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार जीत हासिल की थी.
* उम्मीदवारों को मिले वोट
उम्मीदवार पार्टी वोट
अनंत गुढे शिवसेना 203216
बच्चू कडू निर्दलीय (प्रहार) 188982
रा. सू. गवई रिपाइं 150902
हाजी रफीक सेठ निर्दलीय 78606
रोन्या सेमलकर बसपा 31573
नामदेवराव जावरकर बीबीएम 8327
ज्ञानेश्वर रौराले एआरपी 4132
बंड्या साने निर्दलीय 4029
नामदेव कालमेघ निर्दलीय 3337
गजानन नागोराव लोंडे निर्दलीय 3317
कुल 676421