अमरावती

लोकभूषण अण्णाभाऊ साठे अभिवादन समारोह 1 को

माताखिडकी में आयोजन

अमरावती/दि.29-लोकभूषण अण्णाभाऊ साठे की जयंती अवसर पर मंगलवार 1 अगस्त को अभिवादन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. अण्णाभाऊ साठे के 103 वें स्वर्ण जयंती उत्सव समिति की ओर से माताखिडकी में सुबह 11 बजे अभिवादन समारोह, सामाजिक कार्यकर्ताओं व मान्यवरों का सत्कार किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों होगा. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पूर्व पालकमंत्री तथा विद्यमान विधायक एड.यशोमति ठाकुर, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, कांग्रेस प्रवक्ता एड.दिलीप एडतकर, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड.प्रशांत देशपांडे, अमरावती मंडल के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल, मानवी हक अभियान के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष दादासाहेब क्षीरसागर, जिप लोनिवि के पूर्व सभापति जयंत देशमुख, शिवसेना जिला प्रमुख शहर अध्यक्ष दिनेश बुब, प्रा.डॉ.बी.टी.अंभोरे, प्रा.बबन इंगोले, पूर्व पार्षद कोमलभाऊ बोथरा, दिलीपभाई पोपट, नितीन कदम, सखुबाई वालसे, मंदाबाई स्वर्गे सहित कई मान्यवर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम दौरान मनपा के पूर्व उपअभियंता तौसिफ काजी, भाष्कर तिरपुडे, गजाननराव खंदारे का सत्कार किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रभाकर वालसे ने किया है.

Back to top button