अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – स्थानीय प्रेमकिशोर सिकची महाविद्यालय के विद्यार्थी लोकेश प्रभाकरराव शेकोकार ने 10 वीं की परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की ओर से पुष्पगुच्छ व संत रविदास महाराज की प्रतिमा भेंट देकर जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, रमेश गव्हाले, विजय शेकोकार, गयाराम तायडे, जगदेव रेवसकर, मंगेश वाहाणे, श्रीकृष्ण तांबेकर के हस्ते किया गया.
उत्तमराव तायडे के निवासस्थान पर सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. उपस्थित सभी मान्यवरों ने भी लोकेश का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त तहसीलदार रमेश गव्हाले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में निलेश जामठे, जगदेव रेवसकर, सेवानिवृत्त शिक्षक दयाराम तायडे, सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश वाहने उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक श्रीकृष्ण तांबेकर ने किया व संचालन जिला सचिव विजय शेकोकार ने किया.