अमरावती

लोकमान्य तिलक व्याख्यान माला 26 से

नगर वाचनालय का आयोजन

अमरावती/ दि. 15-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय अमरावती नगर वाचनालय की ओर से गोपीकिसन राठी सभागृह में लोकमान्य तिलक व्याख्यान माला का आयोजन आगामी 26 जुलाई से किया गया है. रोजाना शाम 7 बजे निर्धारित समय पर यह व्याख्यान माला शुरू होगी. बुधवार 26 जुलाई को नागपुर के श्रीपाद जोशी ‘संवाद माध्यमाचे बदलते विश्व‘ नामक विषय पर वे पहला पुष्प गुथेंगे. गुरूवार 27 जुलाई को नागपुर के सुभाष पुसदकर ‘ संविधान के कारण सुधरी हुई सामाजिक परिस्थिति‘ नामक विषय पर दूसरा पुष्प गूथेंगे. शुक्रवार, 28 जुलाई को मलकापुर के प्रमोद डोरले, ‘आधुनिक मानवी कथा आणि व्यथा‘ नामक विषय पर तीसरा पुष्प गुथा जायेगा. शनिवार 29 जुलाई को यवतमाल के देवेंद्र प्रभु ने मन में जगाएं राष्ट्र ज्योति- हिंदी फिल्म व संगीत में खुली देशभक्ति नामक विषय पर चौथा पुष्प गुथा जाएगा. रविवार, 30 जुलाई को नागपुर के रविंद्र शोभनेद्बारा संत नामदेव और वारकरी संप्रदाय नामक विषय पर 50 वा पुष्प गुथा जाएगा. सोमवार 31 जुलाई को वाशिम के बाबाराव मुसले ‘आजचे ग्रामीण वास्तव आणि माझे लेखन‘ नामक विषय पर छठवां तथा मंगलवार, 1 अगस्त को जलगांव जामोद के राम देशमुख ‘शिक्षणात भारतीयता‘ नामक विषय पर व्याख्यानमाला का अंतिम पुष्प गुथेंगे.

Related Articles

Back to top button