अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस भवन में मनाई लोकमान्य तिलक पुण्यतिथि व अण्णाभाउ साठे जयंती

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.1– जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से कांग्रेस भवन में लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि तथा लोकशाहीर साहित्य सम्राट अण्णाभाउ साठे की जयंती के उपलक्ष्य में अभिवादन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते दोनों ही महापुरूषों की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में दोनों महापुरूषों के जीवन कार्य पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा कि देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. इसके लिए बाल गंगाधर तिलक ने सतत प्रयास किए. ब्रिटिश राज्य में उन्होने अस्पृश्यता और बाल विवाह जैसी सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई. सभी स्तर के लोगों को एक साथ आने के लिए प्रयास किए. लोकमान्य तिलक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्य किया और लोगों में देशप्रेम की भावना का निर्माण किया. जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे के जीवन कार्यो पर भी प्रकाश डाला.
इस अवसर पर हरिभाउ मोहोड, प्रकाशराव कालबांडे, जयंतराव देशमुख, प्रवीण देशमुख, प्रदीप देशमुख, दयाराम काले, नंदु यादव, समाधान दहातोंडे, प्रवीण मनोहर, सिध्दार्थ बोबडे, पंकज मोरे, राहुल येवले, डॉ. रवि कुमार पटेल, सलीम मेमन, जहीर भाई, राजेंद्र पटेल, चिंताराम भाई, रामगोपाल मावस्कर, महेंद्र मालवीय, गणपत गायन, यशवंत सीए मौड, श्रावण धुर्वे, श्यामलाल धुर्वे, सुनील कानडे, विनायक ठाकरे सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button