अमरावती

लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की जयंती मनाई

विश्वहिन्दू परिषद सामाजिक समरसता मंच का आयोजन

अमरावती/ दि. 2-स्थानीय रेल्वे स्टेशन चौक यहां विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता मंच द्बारा लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की 102 वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरूआत बजरंग दल विदर्भ प्रांत सुरक्षा प्रमुख संतोष गहरवाल, विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता मंच प्रमुख प्रा. राजीव देशमुख, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह के हस्ते प्रतिमा का पूजन व आदरांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर प्रा. राजीव देशमुख ने साहित्य रत्न अण्णाभाउ साठे के जीवनचरित्र पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता मंच के महानगर प्रमुख प्रा. शंतनु भंडारजकर ने किया. कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के महानगर मंत्री चेतन वाटनकर, सहमंत्री मयूर जयस्वाल, बजरंग दल महानगर संयोजक त्रिदेव डेडवाल, यश गुप्ता, सूरज प्रधान, अमित शर्मा, सतीश कुरील, आशीष बोधानी, बंटी चाकर, शिव गायकवाड, उमेश बचले, विकास मारोडकर, अमोल मोखडकर, सनी दूधवानी, सर्वेश तांबेकर, सोज्वल हिंगणे व समस्त विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button