अमरावती

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में लोकशाही पखवाडा

रासेयो व चुनाव साक्षरता मंडल समिति का आयोजन

अमरावती/दि.19 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्न श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा चुनाव साक्षरता मंडल समिति के संयुक्त तत्वावधान में लोकशाही पखवाडा ऑनलाइन तौर पर मनाया गया. महाराष्ट्र शासन व्दारा दिए गए निर्देशानुसार तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला की सूचना के अनुसार श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में 26 जनवरी से 10 फरवरी के दरमियान मतदान के प्रति जागृति होने के उद्देश्य से महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विविध कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में मतदाताओं का चुनाव में सहभाग इस विषय पर प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले की अध्यक्षता में प्रा. चंद्रशेखर देशमुख के मार्गदर्शन में वेबिनार का आयोजन किया गया था तथा रंगोली स्पर्धा का आयोजन मेरा मत मेरा भविष्य इस विषय पर तथा वकृत्त स्पर्धा का आयोजन मतदान भारतीयों का मूलभूत अधिकार है इस विषय पर व कविता स्पर्धा का आयोजन लोकशाही व चुनाव में मतदाताओं का अधिकार, घोष वाक्य स्पर्धा का आयोजन लोकशाही में मतादाता का अधिकार इस विषय पर किया गया था. सभी स्पर्धाओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. लोकशाही पखवाडे के ऑनलान आयोजन पर डॉ. दीपक पाडेकर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील इंगले, चुनाव साक्षरता समिति समन्वयक डॉ. सुलभा सरप, रासेयो सहकार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनाली देशमुख ने अपना योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button