अमरावतीविदर्भ

लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे जयंती महोत्सव मनाया

स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन विषय पर हुई चर्चा

प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती- डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था पुणे, समतादूत प्रकल्प अमरावती विभाग की ओर से लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे का जयंती महोत्सव ऑनलाइन तरिके से मनाया गया. इस दौरान स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन विषय पर झूम अप्लीकेशन द्वारा मान्यवरों की चर्चा हुई. इस विषय पर नवनियुक्त नायब तहसीलदार अक्षय गडलिंग ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता विनय वानखडे ने की. बता दे कि, समाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, प्रधान सचिव पराग जैन, बार्टी के महासंचलक कैलास कंसे, मुख्य प्रकल्प संचालक प्रज्ञा वाघमारे के मार्गदर्शन व संकल्पना में अन्नाभाऊ साठे जयंती का आयोजन किया गया. ऑनलाइन जयंती महोत्सव का सफल आयोजन करने के लिए प्रकल्प अधिकारी विजय वानखडे, गौरव औवचट, संभव इंगोले, राखी सोलव, अर्चना हांडे ने प्रयास किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button