लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे जयंती शताब्दी समारोह
अन्नाभाउ साठे जयंती उत्सव समिति का आयोजन
प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती – लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे की जयंती शताब्दी समारोह विविध कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया. स्थानीय अन्नाभाउ साठे के पुतले के पास माताखिडकी चौक में यह आयोजन उत्सव समिति द्बारा किया गया था. जयंती शताब्दी समारोह की अध्यक्षता मानव हक्क अभियान के प्रदेश कार्य अध्यक्ष दादासाहब शिरसागर ने की थी. समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले के हस्ते किया गया. सर्वप्रथम उद्घाटक पूर्व महापौर विलास इंगोले के हस्ते अन्नाभाउ साठे की प्रतिमा को हारार्पण कर समारोह की शुरुआत की गई. जिसमें कोरोना महामारी की पाश्र्वभूमि पर शासन द्बारा दिये गये निर्देशानुसार पालन कर आतिशबाजी की गई व १०० किलो ग्राम लड्डु का वितरण किया गया.
इस समय मान्यवरों द्बारा साहित्यरत्न लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उद्घाटक पूर्व महापौर विलास इंगोले ने कहा कि, सामाजिक अव्यवस्था में अन्नाभाउ का संघर्ष और आज की आवश्यकता पर अपना स्वाभिमान रखना काल की गरज है. उन्होंने अन्नाभाउ साठे द्बारा किये गये कार्यों का भी उल्लेख किया. उपस्थित मान्यवरों ने अन्नाभाउ साठे के जीवन पर प्रकाश डाला. इस समय शिवसेना के जिला प्रमुख तथा नगर सेवक दिनेश बुब, समाज भुषण राजाभाउ हातांगडे, आयोजक प्रभाकर वालसे, प्रकाश वालसे, सुरेश स्वर्गे, देवानंद वानखडे, महेश तोंडे, कृष्णा कलाने, दिलीप प्रधान, अनु वाघमारे, प्रमोद खंडारे उपस्थित थे.