* डॉ. देशमुख व्दारा जानकारी
अमरावती/दि. 29– डॉ. पंजाबराव देशमुख लोकविद्यापीठ मेरठ का उद्घाटन आगामी 4 फरवरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के हस्ते लखनउ में होगा. यह जानकारी महासंचालक डॉ. मंगेश देशमुख ने दी. उन्होंने बताया कि किसान हित में अनेक कार्य लोकविद्यापीठ कर रही है. मेरठ में देशमुख विद्यापीठ के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष डॉ. उमेश कटियार उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम हेतु सभी विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस समय कुलगुरु डॉ. प्रकाश घवघवे , कुलसचिव प्रा. गंगाधर नाकले, सहसचिव किरण वडालकर उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि शासन से आर्थिक सहायता न लेते हुए लोकविद्यापीठ व्दारा कृषि विस्तार का कार्य राज्य और देश में शुरु है. किसानों की मानसिक स्थिति ठीक करने प्रशिक्षण नि:शुल्क देने का प्रस्ताव गत 28 नवंबर को विभागीय आयुक्त निधि पांडेय को देने की जानकारी भी उन्होंने दी.