मानसूनपूर्व बारिश के चलते लंबी दूरी वाली रेलगाडियां ‘लेट’

1 से 3 घंटे की देरी से चल रही जबलपुर-अमरावती, गीतांजली, महाराष्ट्र, एलटीटी व पोरबंदर एक्सप्रेस

अमरावती /दि.26– मानसूनपूर्व बारिश तथा यात्रियों की भीडभाड के चलते इस समय हावडा, मुंबई, पुणे व अहमदाबाद सहित जबलपुर की ओर जानेवाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस रेलगाडियां 1 से 3 घंटे की देरी से चल रही है. जिसके चलते यात्रियों को अच्छी-खासी असुविधा का सामना करना पड रहा है.
बता दें कि, इस समय ग्रीष्म अवकाश का दौर चल रहा है. साथ ही वैवाहिक सीजन की भी धूम है. जिसके चलते लोगबाग जमकर घूमने निकल रहे है और उन्होंने पहले से ही अपना आरक्षण करा रखा है. वहीं ऐन समय पर कोई आवश्यक काम निकल जाने के चलते कई यात्री मजबूरी में जनरल डिब्बों के जरिए यात्रा करते है. जिसकी वजह से जहां एक ओर आरक्षित डब्बों में हाऊसफुल वाली स्थिति है. वहीं जनरल डिब्बो में पांव रखने की भी जगह नहीं है. इसी बीच तेज आंधी-तूफान व बेमौसम बारिश की वजह से रेलगाडियों के परिचालन का टाइम टेबल बिगड रहा है. अमुमन अपने तय समय पर चलनेवाली जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस गत रोज नागपुर स्टेशन पर ही एक घंटे की देरी से पहुंची और उसे अमरावती आने में भी विलंब हुआ. इसी तरह बडनेरा से नागपुर, मुंबई, पुणे व अहमदाबाद की ओर जानेवाली रेलगाडियां भी काफी विलंब से चल रही है.
गत रोज हावडा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट, महाराष्ट्र एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट, हावडा-मुंबई मेल 3 घंटे, पोरबंदर एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, नवजीवन एक्सप्रेस 45 मिनट, हावडा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चली. ऐसे में ट्रेन पकडने हेतु समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचनेवाले यात्रियों को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर बैठकर रेलगाडियों का इंतजार करना पडा. हालांकि इन दिनों रेलगाडियों का लाइव लोकेशन दिखाने हेतु विभिन्न तरह के ऐप भी उपलब्ध है. परंतु कई बार ऐसे ऐप द्वारा रेलगाडियों का सटीक लोकेशन नहीं दिखाया जाता. जिसके चलते अधिकांश यात्री अपने तय समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचने का प्रयास करते है. जिन्हें रेलगाडी के लेट हो जाने पर काफी समय तक प्लेटफॉर्म पर बैठकर रेलगाडी के आने का इंतजार करना पडता है.

* मुर्तिजापुर के पास ओवरहेड वायर टूट जाने से अंबा एक्सप्रेस लटकी
मुर्तिजापुर के पास रेलगाडी को विद्युत आपूर्ति करनेवाला ओवरहेड तार टूट जाने के चलते अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस को करीब दो घंटे तक मुर्तिजापुर से माना रेलवे स्टेशन के बीच रुकना पडा. यह घटना शनिवार की रात घटित हुई और रात 8 से 10 बजे के दौरान ओवरहेड तार को जोडने का काम किया गया. इस दौरान बडनेरा से मुंबई मार्ग पर कई एक्सप्रेस रेलगाडियों को अलग-अलग स्टेशन पर रोक लिया गया था. साथ ही माना रेलवे स्टेशन पर विदर्भ एक्सप्रेस के इंजीन में खराबी आने के चलते इस ट्रेन को भी रोकना पडा. ऐसे में जगह-जगह अटकी सभी रेलगाडियों के यात्री अच्छे-खासे त्रस्त दिखाई दिए.

Back to top button