अमरावतीमुख्य समाचार

प्रकल्पग्रस्तों का पैदल लाँगमार्च हुआ रवाना

12 को विधानभवन पर मोर्चा देगा दस्तक

* विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन का आंदोलन
अमरावती /दि.7- संभाग के प्रकल्पग्रस्तों की विभिन्न मांगो को लेकर आज 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय नेहरु मैदान से विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन के नेतृत्व में नागपुर जाने हेतु पैदल लाँगमार्च निकाला गया. इस पैदल लाँगमार्च में संभाग के हजारों प्रकल्पग्रस्त व किसान शामील हुए है. यह पैदल लाँगमार्च अमरावती सहित वर्धा व नागपुर जिलों की विभिन्न तहसिलों से होता हुआ आगामी 12 दिसंबर को नागपुर स्थित विधानभवन पहुंचेगा. जहां पर शीतसत्र के दौरान विदर्भ के अनेक जिलों के प्रकल्पग्रस्तों द्वारा सरकार के सामने अपनी विभिन्न मांगो को रखा जाएंगा. इस पैदल लाँगमार्च में शामिल होने के लिए स्थानीय नेहरु मैदान पर आज सुबह से ही संभाग के विभिन्न जिलों से प्रकल्पग्रस्तों व किसानों का जमावडा लगना शुरु हो गया था तथा सुबह 11 बजे सभी प्रकल्पग्रस्तों व किसानों ने बडे अनुशासित ढंग से इस पैदल लाँगमार्च की शुरुआत की.

Back to top button