* 23 विधानसभा क्षेत्र के लोग आने का दावा
अमरावती/दि.25– विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति ने विधानमंडल के शीत सत्र से पहले समस्या का निवारण न होने पर लाखों का लाँग मार्च ले जाने का एलान किया. आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में मनोज चव्हाण और अन्य उपस्थित थे. चव्हाण ने बताया कि आज ही प्रकल्प ग्रस्तों की जनसंसद हुई है. उसमें निर्णय लिया गया. केमिस्ट भवन में हुई जनसंसद में सुनील घटाले, भूषण चौधरी संजय गीद, प्रशांत मुरादे, संजय धोंडे, अभय जैन, अजय भोयर, राजू लोणकर, दिलीप कदम, मधुर निस्ताने, राजा काले, शेख हबीब, रियाज पटेल, रामेश्वर मेटे, शुभम दवंडे, नितिन मलमकार, मोहन गहूले, डॉ. भगवान पंडित, अजय पाटिल तायडे, सुरेश डोंगरे के साथ अमरावती, वाशिम, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा जिले के प्रकल्पग्रस्त प्रतिनिधि उपस्थित थे. चव्हाण ने बताया कि 8 वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं. कई बार सरकार से सरल खरीदी और नौकरी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बैठकें हुई. किंतु समस्या हल नहीं हुई. इसलिए अब 23 विधानसभा क्षेत्र के प्रकल्प पीडित शीत सत्र पर मोर्चा ले जाएंगे.